तेरा दीदार


पूर्णिमा की रात, होगा बेशक तेरा
दीदार किसी तरह |
मगर निकल गया बेवफा ये आसमां भी तेरी तरह ||

उस रात, रात भर छाई घटायें फलक में चारो ओर |
चाँद दिखा ना तुम दिखे , अमावस्या की तरह ||




शेखर कुमावत

23 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया मुक्तक है ये तो!
    प्रतिदिन कुछ न कुछ लिखते रहो!
    निखार आता जायेगा!

    जवाब देंहटाएं
  2. ना चाँद दिखा ना तुम दिखे , अमावस की तरह ||
    बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर मुक्तक !!! बेहतरीन लेखन । आपका ब्लॉग सुंदर लगा ।

    जवाब देंहटाएं
  4. संवेदनशील प्रस्तुति......
    http://laddoospeaks.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. बेबफाओ की महफ़िल मैं बेबफा से बफा कर बैठे
    सच्चे आशिक का यही अंजाम होता हैं
    बहुत सुन्दर मुक्तक!
    अंतेमन को छु गया

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर मुक्तक के लिए मेरी बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. शेखर भैया!
    ब्लोग बहुत सुंदर है. कविता में और कसावट लाओ.
    शाबाश! लगे रहो!

    जवाब देंहटाएं
  8. संवेदना को सलाम | आप बहुत छोटे हो , हाँ मेरा शेर टूटे हुए दिलों को जरुर सुनाना , ये भी एक सच है कि जब हम दर्द की परवाह करना छोड़ देते हैं तब गम भी रफूचक्कर हो जाता है |

    जवाब देंहटाएं
  9. मगर निकला बेवफा ये आसमा भी तेरी तरह...

    वाह क्या खूब कहा...सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  10. महका गये आपके अल्फाज
    गुनगुनाने को फिर से
    लो शाम गिर आयी

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत कम शब्दों में आप अपनी बात कह देते हैं, अच्छा लगा आप को पढना

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूब लिखते हो शेखर जी. लगता है साहित्य आपके संस्कारों में कूट-कूट कर भरा हुआ है. लगभग सभी रचनाएँ बेहतरीन हैं.

    जवाब देंहटाएं
  13. पूर्णिमा की रात, होगा बेशक तेरा दीदार किसी तरह |
    मगर निकला बेवफा ये आसमां भी तेरी तरह ||

    रात भर छाई रही घटायें, फलक में चारो ओर |
    ना चाँद दिखा ना तुम दिखे , अमावस की तरह ||
    Behad dilkash muktak!

    जवाब देंहटाएं
  14. पूर्णिमा की रात, होगा बेशक तेरा दीदार किसी तरह |
    मगर निकला बेवफा ये आसमां भी तेरी तरह ||
    BAHUT SUNDAR!!

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह कुमावत जी...चार पंक्तियों में ही बहुत कह दिया.

    जवाब देंहटाएं
  16. Bahut hi nikharti hui abhivyakti se roobaroo hui hoon. Badhayi evam shubhkamnayein

    Devi nangrani

    जवाब देंहटाएं

Facebook Badge