पहले प्यार का गम......
पहले प्यार का गम किसे नहीं होता |
आखरी सलाम का दर्द किसे नहीं होता ||
उस नादानी की सजा उम्र भर मिलती है |
जबभी यादों का समंदर उफान पर होता ||
दुनियां भी कुछ कुछ कहती है.............
उठा भी दो पर्दा...........
कोई बात तो होगी मुझमे भी|
लगन लगी है जो तुझमे भी ||
उठा भी दो पर्दा अब चहरे से |
प्रीत जगी है अब मुझमे भी ||
लगन लगी है जो तुझमे भी ||
उठा भी दो पर्दा अब चहरे से |
प्रीत जगी है अब मुझमे भी ||

शेखर कुमावत
सदस्यता लें
संदेश (Atom)