दुनियां भी कुछ कुछ कहती है.............

अब खामोश निगाहें भी कुछ कहती है |
क्यूँ ये मुस्कुराते होठ भी कहते है ||

ये कोनसी आग लगाई तुमने दिल में |
जो ये दुनियां भी कुछ कुछ कहती है ||




Shekhar Kumawat

24 टिप्‍पणियां:

  1. ाच्छा लिखा है मगर "कूछ कूछ" का शायद कुछ और अर्थ हो जो मुझे नही पता या फिर "कुछ कुछ" लिखना चाहते थे। शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. शेखर लिखते बहुत खूबसूरत हो , अपने शब्दों को एक बार पढ़ कर उसकइ मात्राओं का ध्यान रखा करो .

    जवाब देंहटाएं
  3. इतनी मार्मिक है कि सीधे दिल तक उतर आती है ।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने सोम ठाकुर जी का एक मुक्‍तक नहीं सुना वरना आपके प्रश्‍नों का उत्‍तर मिल जाता:
    प्‍यार के द्वार पर जिया होगा
    रूप का आचमन किया होगा
    फूल कुछ और खिल गया,शायद
    गर्म होठों ने छू लिया होगा।

    जवाब देंहटाएं
  5. भाईजी आपके शब्दों और इस फोटो ने गजब की आग लगायी है :)

    सीधे दिल तक उतरती सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  6. बचवा....तुमने लिखने के बाद पढ़कर देखा कि शब्द सही सही लिखा है या नहीं,भाव सही सही शब्दों में उतार पाए हो या नहीं ?????
    ये क्या लिखा है ????

    ऐसा नही है कि तुम अच्छा लिख नहीं सकते...पर उसके लिए पहले खूब सारा पढो...खुद ही पता चल जायेगा कि कैसे लिखना चाहिए...

    जवाब देंहटाएं
  7. तुमने अपने प्रोफाइल में लिखा है...

    " मुझे उमीद हे आप मेरी गलतियों को नजर अंदाज करने के बजाय दुरस्त करने की मेहरबानी करते रहेंगे | "

    इसलिए यह सब कहा...नहीं तो नहीं कहती...

    जवाब देंहटाएं
  8. ये तो दुनिया है जनाब , वो तो कुछ भी कहेगी ही .....
    लाइने अच्छी हैं बस एकाध शब्द ”होंठ की जगह हो ” औए मात्राएं कुछ - कुछ के बजाए कू - कूछ हो गया है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. मैं भी कर गई गलती लिख कूछ रही थी और.. कू ही रह गया

    जवाब देंहटाएं
  10. bahi hamara first name hi kaafi kuch khayal bhi milte hain...
    achhi rachna...
    मेरे ब्लॉग पर इस बार धर्मवीर भारती की एक रचना...
    जरूर आएँ.....

    जवाब देंहटाएं
  11. duniya ka kaam hai kahnaa..............
    sadiyo se hota raha bahana..............

    sunder abhivykti....

    जवाब देंहटाएं
  12. jab aag lagegee to duniya kuchh to kahegee! Dhuaan to uthega!
    Bahut pyari-si chhoti-si rachana!

    जवाब देंहटाएं

Facebook Badge