शबनम के ये घूंट

शबनम के ये घूंट मुझे और ना पिला साकी |
मंजिल है दूर मेरे कदमो को ना रोक साकी ||

यहीं डगमगा ना जाऊ तेरे इश्क मे कहीं |
मेरे खवाब भी हकीकत मे बदलने दे साकी ||


:- Shekhar Kumawat

8 टिप्‍पणियां:

  1. शबनम के ये घूंट मुझे और ना पिला साकी |
    मंजिल है दूर मेरे कदमो को ना रोक साकी ||
    Nihayat sundar!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब .जाने क्या क्या कह डाला इन चंद पंक्तियों में

    जवाब देंहटाएं
  3. एक आध्यात्मिक छाप लिए इन रुबाइयों को पढकर यही ख्याल आया कि जब स्वप्न-जाल से बाहर निकलता है कोई तो ही उस सत्य के दर्शन होते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ें.

    जवाब देंहटाएं

Facebook Badge